Movie prime

वार्ड संख्या 57 में सफाई व्यवस्था बेहाल, मोहल्लेवासियों ने दी जन आंदोलन की चेतावनी

 
,,

बीकानेर। शहर के वार्ड संख्या 57 स्थित चंद्रशेखर महादेव गली के निवासियों ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी और अनियमित कचरा संग्रहण को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को मोहल्लेवासियों ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

मुख्य समस्याएं:

  • सफाई कर्मचारियों का अभाव: मोहल्लेवासियों का कहना है कि गली में सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं होने के कारण हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
  • कचरा गाड़ी की अनुपस्थिति: पत्र के माध्यम से बताया गया कि घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी प्रतिदिन इस क्षेत्र में नहीं आ रही है, जिससे कचरा गलियों में ही जमा हो रहा है।
  • बढ़ती बीमारियां और परेशानी: नियमित सफाई न होने से स्थानीय निवासी आए दिन परेशान हो रहे हैं और क्षेत्र में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है।

प्रशासन को अल्टीमेटम:

​मोहल्लेवासियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सफाई कर्मचारी की नियमित उपस्थिति और कचरा गाड़ी की सुविधा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे 'जन आंदोलन' करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की स्थिति में होने वाली समस्त जिम्मेदारी नगर निगम विभाग की होगी।