कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं का सम्मान
बीकानेर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर भीमसेन चौधरी बाल उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की सबसे सशक्त आवाज़ रही है।
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस की नींव त्याग, संघर्ष और बलिदान पर आधारित है। वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा इस विचारधारा को मजबूत करने में समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि अर्जुनराम कुकणा, सोहन चौधरी, हजारी देवड़ा, सींवरी चौधरी एवं रामेश्वर गोयल जैसे वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करना वास्तव में कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा का सम्मान है।
इस अवसर पर बेनीवाल ने वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस पार्टी का प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से प्रेरणा लेकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं तथा कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा,उमेश पुरोहित, अब्दुल रहमान लोदरा, महबूब रंगरेज़, बृजलाल लेघा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

