Movie prime

श्री गंगाराम चतुर्भुज माली प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा माली राइजिंग स्टार अवार्ड–2025 के परिणाम घोषित

 
,,


                                    

शिक्षा, सेवा और समर्पण के संकल्प को समर्पित श्री गंगाराम चतुर्भुज माली प्रेरणा फाउंडेशन, किश्मीदेसर द्वारा आयोजित माली राइजिंग स्टार अवार्ड–2025 के परिणामों की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्कार समाज के उन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने का प्रयास है, जो शिक्षा एवं सृजनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।


संस्था द्वारा महान समाज सुधारिका, प्रथम शिक्षिका, नारी शिक्षा की प्रणेता माता सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती के पावन अवसर पर समाज की नई पीढ़ी तक उनके विचारों, संघर्षों एवं शिक्षा के महत्व को पहुँचाने के उद्देश्य से बीकानेर में निवासित माली-सैनी समाज के विद्यार्थियों हेतु निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से रचनाएँ (चित्रकला, निबंध )  आमंत्रित की गईं, जिससे दूर-दराज़ के विद्यार्थी भी सरलता से भाग ले सकें। प्रतियोगिता में प्राप्त रचनाओं का मूल्यांकन विषयवस्तु, मौलिकता एवं प्रस्तुति के आधार पर किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “सावित्रीबाई फुले एवं ज्योतिबा राव फुले तथा उनके जीवन से संबंधित चित्रण” रखा गया था, जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस श्रेणी में मनमोहन सैनी कक्षा-7  प्रथम, माही कच्छावा कक्षा-5 द्वितीय तथा समृधि तॅवर कक्षा-5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा शेष प्रतिभागियों में से अच्छे प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार श्रद्धा गहलोत कक्षा-4  का चयन किया गया।
वहीं निबंध प्रतियोगिता का विषय “सावित्रीबाई फुले का प्रेरणादायक जीवन” रहा, जिसमें यामिनी कुशवाहा कक्षा-8 प्रथम, राहुल गहलोत कक्षा-11 द्वितीय एवं दिव्या सैनी कक्षा-09 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  तथा शेष प्रतिभागियों में से अच्छे प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार रिंकी सैनी कक्षा-9 सलोनी सैनी कक्षा-9 का चयन किया गया।
आयोजन प्रभारी अरूण गहलोत एवं जितेन्द्र गहलोत ने बताया कि सभी विजेता विद्यार्थियों को 03 जनवरी 2026 को माता सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के मीडिया प्रभारी श्री राकेश गहलोत मिडिया समन्वयक मनीष गहलोत  ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना है। उन्होंने समाजजनों से ऐसे आयोजनों में सहयोग एवं विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित करने की अपील भी की।