Movie prime

सोशल मीडिया की दोस्ती बदली हकीकत में, 'पुष्करणा विशेष समूह' ने मनाया पोषबड़ा, सामाजिक मुद्दों पर हुआ मंथन

 
,,
THE BIKANER NEWS:-

बीकानेर।आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया न केवल सूचनाओं का माध्यम है, बल्कि यह आपसी भाईचारे और सामाजिक जुड़ाव का भी एक सशक्त जरिया बन गया है। इसी की बानगी रविवार को बीकानेर के नत्थूसर बास स्थित व्यास ढाणी में देखने को मिली, जहां 'सोशल मीडिया ग्रुप पुष्करणा विशेष समूह' के तत्वावधान में पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया।

वर्चुअल दुनिया से निकलकर एक जाजम पर आए सदस्य

ग्रुप के सदस्य आनंद व्यास ने बताया कि हम सभी सदस्य पिछले करीब एक साल से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और अपना कीमती समय दे रहे थे। इसी जुड़ाव को और गहरा करने के उद्देश्य से रविवार को यह स्नेह मिलन समारोह रखा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यों का एक-दूसरे से रूबरू होना था, ताकि भविष्य में कभी मिलने पर एक-दूसरे को पहचान सकें और पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर संबंध मजबूत हो सकें।

सामाजिक मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा

सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस आयोजन में न केवल सामूहिक भोज (पोषबड़ा) का आनंद लिया गया, बल्कि एक बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में ग्रुप के सदस्यों ने समाज के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। साथ ही, भविष्य में इस तरह के रचनात्मक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार की गई।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर देव व्यास, बालकिशन बोहरा, भैरू रतन भादाणी सहित 50 से अधिक ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाया।