Movie prime

एसओजी टीम की बड़ी कार्यवाही, 5000 का इनामी फर्जी अध्यापक गिरफ्तार

 
,,

राजस्थान एटीएस- एसओजी टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के ईनामी अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई समय से एसओजी की पकड़ से भाग रहा था। आरोपी ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास कर नौकरी हांसील की थी।
एटीएस-एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी अरुण मीणा (26)पुत्र हनुमान प्रसाद मीणा निवासी गांव लसाड़िया, पोस्ट पचाला, तहसील उनियारा, पुलिस थाना अलीगढ़, जिला टोंक (राज०) का राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाया।

आरोपी वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से चयनित हुआ। जिस के कारण आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसओजी ने उस पर 5 हजार का ईनाम भी रखा। कल एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हैं। आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज है। अब पुलिस डमी परीक्षार्थियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।