एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी अमेरिका में हुए सम्मानित
बोस्टन में राजस्थान मेडिकल एलुम्नी सम्मेलन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ. सोनी को मिला सम्मान
Bikaner News : . सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को अमेरिका के बोस्टन में आयोजित राजस्थान मेडिकल एलुम्नी एसोसिएशन के 34वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (21-24 अगस्त 2025) में विशेष सम्मान से नवाजा गया।
डॉ. सोनी को उनके समर्पण और चिकित्सा शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. सोनी ने 'इंडियन पर्सपेक्टिव ऑफ हेल्थ केयर' विषय पर व्याख्यान दिया और एसपी मेडिकल कॉलेज की ई-लाइब्रेरी अपग्रेडेशन के लिए अपील की।
सम्मेलन में अमेरिका व भारत के 350 से अधिक नामचीन डॉक्टरों, जिसमें राजस्थान के विशेषज्ञ भी शामिल थे, ने भाग लिया। यह सम्मान न केवल डॉ. सोनी के योगदान को रेखांकित करता है, बल्कि राजस्थान की चिकित्सा शिक्षा को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।