Movie prime

तेज़ रफ़्तार कार टकराई लोहे के बैरिकेड से,कई दूर तक घसीटा,राहगीरों में फैला भय

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में रविवार रात को तेज रफ्तार कार ने मचाया उत्पात। मिली जानकारी के अनुसार ढोला मारू होटल के सामने लगे यातायात शाखा के बैरिकेड से एक कार टकरा गई। और उसे दूर तक घसीट ले गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार से आ रही कार लोहे के बैरिकेड से टकराई जिसे उसका एक टायर उसमें फस गया। कार उसे काफी दूर तक घसीट ले गयी। आने जाने वाले वाहन चालकों में भय फैल गया। पास में फास्टफूड की दुकानों पे खड़े लोगों ने उस कार को रुकवाया। 

मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी कार में दो लोग सवार थे जो नशे में बताये जा रहे है।उन्होंने लोगो से मारपीट भी की। घटना की सूचना पर सदर थाने के एसएचओ दिगपाल सिंह चारण मौके पर पहुचे। और दोनो युवको को पूछताछ के लिए थाने ले गए।मौके पर से कार को हटवाया गया।और भीड़ को भी हटाया।

देखे वीडियो👇👇👇

https://www.facebook.com/share/r/16ZRqYRWZz/?mibextid=D5vuiz