बता दें कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. उनका इलाज जारी है. 2006 में पेट की बीमारी होने के कारण दोनों किडनी खराब हो गई थी. उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग चिंताएं जता रहे हैं.
शिष्यों ने किया पूजनःश्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रेमानंद के संत, शिष्य महा माधुरी दास और नवल नागरी दास सहित 30 शिष्यों ने विशेष पूजा अर्चना की. ठाकुर जी का देहरी पूजन गर्भ ग्रह पर किया गया, राधा नाम का कीर्तन भी किया गया. इस दौरान उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी की प्रार्थनाः बांके बिहारी हाई पावर कमेटी बांके बिहारी मंदिर के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की कामना करने के लिए उनके शिष्यों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की थी. मंदिर में सभी लोगों ने ठाकुर जी के सामने भजन-कीर्तन किया ताकि संत प्रेमानंद महाराज जल्द स्वस्थ हो जाएं. प्रार्थना की गई कि ठाकुर जी उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करें ताकि वह फिर से दर्शन दे सकें.