Movie prime

खेल भावना से खेलेंगे तभी सफलता मिलेगी-महेंद्र व्यास

 
,,

THE BIKANER NEWS. मास्टर उदय क्लब एवं क्षैत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे शिविर में आज पांचवें  दिन फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय वह उत्साहवर्धन करने के लिए पंडित महेंद्र  व्यास एवं राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी भंवरलाल बोहरा( लाली भा) एवं उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने पधारे।

मुख्य वक्ता महेंद्र व्यास ने कहा खेल को खेल की भावना के साथ खेलेंगे तभी सफलता मिलेगी।  भंवरलाल बोहरा ने बताया कि असफलता से निराश नहीं होना है। भाग्य सबको एक मौका जरूर देता है। और वह आपको जल्दी ही मिलेगा।

सचिव शंकर बोहरा ने खिलाड़ियों को खेलों में होने वाली चोंटों के प्राथमिक उपचार के बारे में बताया कोच नारायण बिस्सा भविष्य शर्मा, नितिन चौधरी के सहयोग रहा।