स्वामी केशवनंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायसर, बीकानेर में “आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” पर आउटरीच सत्र का सफल आयोजन
THE BIKANER NEWS:बीकानेर, 19 मार्च 2025:
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार, की प्रमुख पहल "आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” , पर केंद्रित एक आउटरीच सत्र का आयोजन स्वामी केशवनंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी , बीकानेर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन काश्निया ने किया। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम "आईस्टार्ट" का उदाहरण देते हुए परिचय करवाया और कहा की "आईस्टार्ट" जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को नई तकनीकों से लैस करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं। यह पहल हमारे छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।”
इस सत्र में श्री बिपुल कुमार, डोमेन एक्सपर्ट और लॉन्चपैड आईनेस्ट समन्वयक, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, ने आईस्टार्ट प्रोग्राम के उद्देश्यों और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को उद्यमिता क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फंडिंग, मेंटरशिप, नेटवर्किंग, और अटल इनोवेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
उसके बाद सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि ट्रेंडिंग प्रौद्योगिकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ आईस्टार्ट , छात्रों को उच्च मांग वाले कौशल और सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें तकनीक-आधारित अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।”
उन्होंने छात्रों से इन कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, “प्रौद्योगिकी की तेज़ी से बदलती दुनिया में खुद को सक्षम बनाने का यह अवसर न गंवाएं।”
अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर्स (आइसा) स्थापना के बारे मे भी साक्षा किया, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उद्यम सृजित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
इस सत्र के दौरान सभी गणमान्य व्यक्ति धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है । इस तरह छात्रों के बीच उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा देते हुए कार्यक्रम मे डॉ. राजीव चोमवाल, श्री प्रशांत पुरोहित, सुश्री नीतू कच्छवा, श्री संजू महला, श्री प्रवीण कुमार, सुश्री अपूर्वा श्रीमाली,श्री काशी राम उपस्थित रहे ।