राजकीय श्री डूंगर महाविद्यालय में ‘सुमंगलम’ सांस्कृतिक सप्ताह,एकल गायन में दिव्यांशु नारायण व्यास प्रथम
बीकानेर, 7 जनवरी 2026।राजकीय श्री डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह “सुमंगलम” के अंतर्गत आज राम रंगमंच पर संगीत एवं नृत्य कला से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मास्टर दिव्यांशु नारायण व्यास ने श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. आलोक शर्मा, गौरव चावला एवं सुमन शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम श्री अरविंद जी रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याताओं में श्री शमिंद्र सक्सेना, डॉ. नमामी शंकर आचार्य सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. पुरोहित ने “सुमंगलम” सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित “सुमंगलम” सांस्कृतिक सप्ताह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का सशक्त मंच साबित हो रहा है।

