बीकानेर के स्वामी को पीएचडी की उपाधि
Mar 22, 2025, 20:20 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,
महावीर स्वामी को पीएचडी की उपाधि।
टांटिया विश्वविधालय, श्रीगंगानगर की ओर से बीकानेर के महावीर स्वामी को विधि विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं।
महावीर स्वामी ने टांटिया विश्वविधालय में विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कप्तान चंद के निर्देशन में शोध शीर्षक "बाल श्रम और शोषणः भारत में बाल तस्करी के साथ एक तुलनात्मक अध्ययन" के ऊपर शोध कार्य पूरा किया।
स्वामी की इस उपलब्धि से समाज और परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही दोस्तो और रिश्तेदार फोन पर और मिलकर बधाई भी दे रहे है।