Movie prime

पीबीएम मे सफाई कर्मचारियों के शोषण को लेकर अधीक्षक से वार्ता हुई

 
,,
THE BIKANER NEWS:-,बीकानेर, पीबीएम अस्पताल मे कार्य कर रहे सफाई कामगारों के साथ हो रहे ठेकेदार द्वारा हो रहे घोर शोषण अत्याचार को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र पर अस्पताल अधीक्षक से हुई वार्ता वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के अध्यक्ष आज़ाद सोहनलाल द्रविड़ ने कहा कि अस्पताल में सफाई कार्य को लेकर कार्मिकों का ठेका हुआ है उतने से आधे भी कर्मचारी नहीं है इन के EPF si कटोती का कोई अता-पता नहीं है ना ही इन को सुरक्षा किट दि जा रही है वही वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के संस्थापक राजेश सियोता ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है अधिक्षक ने 7 दिवस मे कार्यवाही का आवास दिया है अगर मांग पत्र पर अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्यवाही समय रहते नहीं होती है तो आने वाले समय में अधिक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा ओर आन्दोलन कि राह पकड़ी जाएगी वार्ता में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव मिथुन चांवरिया वाल्मीकि विकास अधिकार मंच के अध्यक्ष आज़ाद सोहन द्रविड़ संस्थापक राजेश सियोता मंच के सुनिल गोयल सन्तोष महाराज ओमप्रकाश चांवरिया पुनित डाल बजरंग तेजी ओमप्रकाश बाराशा विकास चांवरिया हरिकिशन तेजी चन्द्र प्रकाश चांवरिया विजय बबलु चांवरिया सनी वाल्मीकि और मार्गदर्शन खेमराज तेजी आदी सभी मोजुद रहे।पी​​​​