अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समस्या ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक श्री रमेश शर्मा को लौह पुरुष एकता अवार्ड के लिए चयनित किया गया है । यह अवार्ड राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2025 को जयपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित वैश्विक विचार प्रस्तुति एवं संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा।
शर्मा को इससे पूर्व राज्य स्तर पर भामाशाह प्रेरक सम्मान व शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। शर्मा शैक्षिक गतिविधियों के उन्नयन तथा सामाजिक समरसता हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहते है। समरसता मंच के सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा , न्याय, प्रशासनिक सेवाओं में से चयनित प्रतिभाओं का कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर उनके मित्रों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवकों ने शुभकामनाएं दी है।

