Movie prime

बीकानेर में आयोजित होगा ABVP का 61वां प्रांत अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे मुख्य अतिथि

26 से 28 दिसंबर तक कृषि विश्वविद्यालय में जुटेंगे 21 जिलों के 700 से अधिक छात्र प्रतिनिधि, भव्य शोभायात्रा का भी होगा आयोजन
 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जोधपुर प्रांत का तीन दिवसीय 61वां प्रांत अधिवेशन आगामी 26 दिसंबर से बीकानेर में शुरू होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन बीकानेर महानगर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

21 जिलों से जुटेंगे 700 प्रतिनिधि

प्रांत मंत्री कु. पूनम भाटी ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि इस महाकुंभ में जोधपुर प्रांत के 21 जिलों से लगभग 700 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें श्रीगंगानगर से लेकर सिरोही तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। अधिवेशन के दौरान शिक्षा, समाज और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक मंथन किया जाएगा। साथ ही समाज के प्रबुद्धजन और शिक्षाविद भी इसमें मार्गदर्शन देंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत करेंगे उद्घाटन

अधिवेशन की विधिवत शुरुआत 26 दिसंबर को प्रातः उद्घाटन सत्र के साथ होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हर्षित ननोमा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इससे पूर्व, 25 दिसंबर की शाम को अधिवेशन परिसर में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।

इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

पूनम भाटी ने बताया कि अधिवेशन के दौरान तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनमें:

  1. ​राजस्थान का वर्तमान सामाजिक परिदृश्य।
  2. ​शैक्षणिक परिदृश्य।
  3. ​सीमांत क्षेत्र की चुनौतियां एवं समाधान।

27 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

अधिवेशन के दूसरे दिन, यानी 27 दिसंबर को बीकानेर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सादुल सर्कल पर संपन्न होगी। यहाँ खुले मंच से छात्र नेता अलग-अलग समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

​28 दिसंबर को समापन सत्र के साथ इस तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन होगा। यह मंच छात्रहित, राष्ट्रहित और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विषयों पर दिशा तय करने वाला साबित होगा।