Movie prime

अलसुबह रेल पटरियों के पास 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

 
,,

 बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह करीब 4:30 बजे रेल पटरियों के पास एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से हेमासर की ओर करीब चार किलोमीटर दूर युवक का शव घायल अवस्था में पड़ा मिला। सुबह सूचना मिलने पर एसआई राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल पुनीत कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर गंभीर चोट का निशान पाया गया है, जिससे प्रथम दृष्टया हादसा या किसी अन्य कारण से मौत की आशंका जताई जा रही है। युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान श्रीडूंगरगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पहचान की पुष्टि और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।