फंदे से लटका मिला युवक का शव,फैली सनसनी,पुलिस जुटी जांच में
Updated: May 13, 2025, 15:40 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर में एक 26 वर्षीय युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को लिया कब्जे में,जुटी जांच में।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सदर थाना क्षेत्र के भुट्टो के बास में 26 वर्षीय युवक शकील के फाँसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली।सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद सामने आएगी।फिलहाल पुलिस परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

