Movie prime
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से स्वर्णनगरी के दिव्यांग की विगत 18 दिनों मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष फ्लाईओवर की नीचे स्थानांतरण की मांग की पुकार
 
,,

 

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)

जैसलमेर के एक दिव्यांग अनु रंगा जो कि भाजपा के पूर्व जिला संगठन मंत्री का पुत्र है ,जो अपनी तृतीय श्रेणी शिक्षिका पत्नी का तबादला बांसवाड़ा ग्रामीण से जैसलमेर करवाने की दरख्वास्त लेकर अपनी चौपहिया स्कूटी से 24 अक्टूबर को निकल कर 26 अक्टूबर को जयपुर पहुंचा है 

जहां उन्होंने  2 नवंबर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी अर्जी देकर उनसे हाथ जोड़ कर निवेदन किया है कि उनकी पत्नी जो कि बांसवाड़ा में कार्यरत है उनका स्थानांतरण जैसलमेर के किसी विद्यालय मै करवाने की मांग की है
लेकिन आज लगभग 18 दिन से मुख्यमंत्री निवास और शिक्षा मंत्री आवास एरिया के आस पास ही  फ्लाइओवर को अपना आशियाना बनाकर  डेरा डाले हुवे बैठें है किंतु कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला
क्या सरकार सुनेंगी एक दिव्यांग की पुकार ?
रंगा का कहना है कि उन्हें जयपुर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठे है  अगर उन्हें  मंगलवार 11 नवंबर तक कोई जवाब नहीं मिलता है। तो उनका कहना है अस्थाई शांति पूर्वक धरना देकर अपनी मांग रखूंगा बशर्ते रंगा की  मांग जायज  भी है 
गौरतलब है राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है इस भीषण हाड़कपाने वाली सर्दी में एक दिव्यांग की मांग जायज को मध्य नजर रखते हुऐ राज्य सरकार निर्णय लेवे

 ज्ञातव्य है पति पत्नी दोनो ही दिव्यांग है
 किसी भी प्रकार से अनहोनी घटना घटित हो भी जाए तो सैकड़ों निशान देह अंगुलियों से राज्य सरकार स्वयं को सुरक्षित नहीं कर पाएगी अत राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए जायज मांग को पूर्ण करे