बीकानेर में काल बनकर दौड रहा है करंट! 3 लोगों की दर्दनाक मौत
the Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। एक तरफ बारिश आफत बनी हुई है। बता दे कि मंगलवार और बुधवार को दो बड़े हादसों में 3 कि मौत हो गई।
बता दे कि मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक रायसर गांव में टाइल्स कटिंग करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई।
इस संबंध में रायसर निवासी श्यामसुंदर पुत्र भजनदास स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई रामनारायण गांव के नंदूसिंह के घर पर काम करने गया था।
सुबह करीब 9 बजे टाइल्स की कटिंग के दौरान अचानक कटर मशीन में करंट दौड़ गया। करंट लगने से रामनारायण बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीँ बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह बाना गांव के पास हुआ है। दोनों युवक मजदूरी करते हैं और निर्माणाधीन माकन पर पट्टियां चढ़ाने का काम कर रहे थे।