Movie prime

अब होगा चुनाव से अध्यक्ष का चयन राज रंगा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने सामाजिक बैठक रख ये तय किया

 
,,

कल शाम मंगलचंद रंगा ( पूर्व ट्रस्ट सलाहकार ) की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर एक सामाजिक बैठक रखी गयी। बैठक का विषय रहा सामाजिक समानता एव सद्भावना। 

मंगलचंद रंगा ने बताया कि भविष्य में राज रंगा समाज में सामाजिक सद्भावना एवं समानता बनी रहें ऐसे बंदोबस्त भी समाज में होने चाहिए। अतः राज रंगा समाज के ट्रस्ट में अब अध्यक्ष का चयन चुनावी प्रक्रिया से हो इस पर सभी उपस्थिति सामाजिक भाई-बंधुओ ने अपनी सहमति दर्ज करवाई। 

पूर्व अध्यक्ष बद्री नारायण रंगा ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष इन्द्रजीत रंगा समाजसेवी स्वर्गीय भंवर लाल रंगा ( मास्टर जी ) के आज्ञानुसार अध्यक्ष बनें है एवं एक साल पूर्व समाज ने भी इस निर्णय का सर्वसम्मति से स्वागत किया। 

पूर्व सचिव शक्ति रतन रंगा ने कहा कि भंवर भा की आज्ञा की अवहेलना करना समाज के संस्कारों पर प्रश्नवाचक लगा देता इसलिए समाज ने सभ्यता और संस्कारों का परिचय देते हुएँ इस आज्ञा को शिरोधार्य माना एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की एक टीम ने बीच का रास्ता निकालते हुएँ इन्द्रजीत रंगा को एक साल के लिए अध्यक्ष स्वीकार कर लिया। गौरतलब रहें कि राज रंगा समाज के ट्रस्ट के संविधान में अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षीय है।

धर्मेन्द्र रंगा ( अधिवक्ता) ने कहा कि आज हमें अन्य समाजों से सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारे को काबिज रखते हुए न्यायपूर्ण चुनावी प्रक्रिया ( मतदान व्यवस्था) को प्राथमिकता में रखा फलस्वरूप आज वे ट्रस्ट समाज में विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर पाएँ। 

नारायण दास रंगा "शेरे" ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष इन्द्रजीत रंगा का नियमानुसार कार्यकाल एक साल का तय हुआ था जो अगस्त 2025 में पूर्ण हो रहा है। अध्यक्ष अति शीघ्र बगेची परिसर में एक बैठक की घोषणा करें एवं स्वेच्छा से अपना त्याग पत्र समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को सौंपे ताकि समाज में चुनावी प्रबंधन की नींव रखी जा सकें। 

प्रथम अध्यक्ष ॠषि कुमार रंगा ने कहा कि समाज के ट्रस्ट पूर्व 42 सदस्यों (जिसमें ट्रस्टी भी सम्मिलित है ) को यथावत रखते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके राज रंगा समाज के हर युवा को मतदान देनें के लिए सदस्य बनाया जाएँ। सबका साथ ही समाज का विकास तय करेगा। इस सन्दर्भ में समाज स्वयम् रत्नेश्वर बगेची परिसर में सामाजिक बैठकें रखें एवं भाई-बंधुओं से सुझाव मांगे इसके लिए समाज स्वतंत्र है। 

उपस्थित रहें मंगलचंद रंगा, शक्ति रतन रंगा, अश्विनी कुमार रंगा, नारायण दास रंगा "शेरे", बद्री नारायण रंगा, विष्णु दत्त रंगा, नंदकिशोर रंगा, राजकुमार रंगा "राजू" धर्मेन्द्र रंगा एवं रंगा राजस्थानी राहुल।

ज्योति प्रकाश रंगा, दीपक रंगा, आनंद प्रकाश रंगा "बंटी", दाऊ दयाल रंगा, गोपाल दास रंगा "रंगाश्री", सुरेन्द्र रंगा इत्यादि ने *PFC. पर सहमति दर्ज करवाई।