Movie prime

उत्कृष्ट एवं जनकल्याण कार्यों में अग्रणी बीकानेर सेवा की पूरी टीम का सम्मान किया गया l

 
,,

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर - 2 मई - शुक्रवार - सनातन धर्म साधना पीठ संस्थान द्वारा जगतगुरु आदि शंकराचार्य जी महाराज की जयंती क़े उपलक्षय में रखे गये कार्यक्रम में बीकानेर की अनेक सामाजिक संस्थाओ का उत्कृष्ट एवं जनकल्याण की सेवा करने पर सम्मानित किया गया

जिनमे एक थी बीकानेर सेवा योजनाl  बीकानेर सेवा योजना की अध्यक्ष राजकुमार व्यास सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया जिसमे प्रमुख रूप से त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा,  इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित,सीमा पारीक, वीणा पारीक, विमला उपाध्याय, सरस्वती भार्गव, राधाश्री पुरोहित, रामकुमार ओझा, क़े सी ओझा,राजेंद्र चांडक, छोटूलाल चुरा,पवन राठी, रामलाल पवार, जुगल ओझा, मिलन भार्गव,आदि प्रमुख थे l

कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि हवामहल जयपुर क़े विधायक सम्मानित श्रीमान बालमुकुंद आचार्य महाराज एवं विशिष्ट अतिथि बीकानेर पश्चिम क़े विधायक श्रीमान जेठानंद जी व्यास क़े अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर की जिलाध्यक्ष सुमन जी छाजेड, पार्षद प्रदीप उपाध्याय थे l इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने पूरी टीम की तरफ से सनातन धर्म साधना पीठ क़े अध्यक्ष पंडित भाई श्री और पूरी टीम का प्रोत्साहित करने पर आभार प्रकट किया l