Movie prime

कोंग्रेस शहर अध्य्क्ष की कवायद हुई तेज़, चौधरी ने पेश की पर्यवेक्षक के आगे दावेदारी

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में कांग्रेस के अध्यक्षों को बदलने सुगबुहाट तेज़ हो गयी है। सृजन संगठन कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है।बीकानेर में सभी दावेदारों से फॉर्म भरवाकर लिए जा रहे है। जिसके तहत सोमवार को कोंग्रेस नेता मनोज चौधरी ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओ के साथ एआईसीसी आब्जर्वर के सामने पेश की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी। आपको बता दे इस बार इस  बदलाव का एक आधार सोशल मीडिया पर दावेदार की स्वीकार्यता भी है।दावेदारों से जो फॉर्म भरवाया गया है, उसमें सोशल मीडिया एकाउंट्स की डिटेल भी मांगी गई है। देखा जाएगा कि कितने लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और किस तरह की पोस्ट समय-समय पर डाली गई है। पर्यवेक्षक राजेश लीलोठिया न सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें एक फॉर्म भी दे रहे हैं। इसमें सामान्य जानकारी के साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट और एक्स की डिटेल ली जा रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर पकड़ और जनसंपर्क को भी अध्यक्ष चयन का एक प्रमुख आधार बनाया जाएगा।