Movie prime

युवाओं के चेहरे पर दिखी चमक, मुख्यमंत्री का जताया आभार

 
युवाओं के चेहरे पर दिखी चमक, मुख्यमंत्री का जताया आभार

Bikaner News : नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के चेहरे पर चमक देखने को मिली। सभी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पारदर्शी आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। अधिशाषी अधिकारी/राजस्व अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाली प्रगति सोलंकी ने बताया कि यह परीक्षा इसी वर्ष 23 मार्च को हुई और जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम आने के बाद गुरुवार को नियुक्ति पत्र भी मिल गया। 

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में सूचना सहायक के पद पर चयनित होने वाली योगिता व्यास ने बताया कि सरकारी नौकरी हासिल करना उसका सपना था। इसके लिए उसने अच्छी तैयारी की। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना सपना साकार होने जैसा है। राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षा के समयबद्ध आयोजन की संकल्पबद्धता के कारण यह संभव हो पाया। 

बारह वर्षों तक संविदा नौकरी करने के बाद फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले बलवंत सिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आयोजित रोजगार उत्सव उसके जीवन का यादगार क्षण बन गया है।