कलश यात्रा से कृष्ण कथा का आगाज,उद्योगपति बोथरा व पचीसिया सहित गणमान्यों ने ध्वज फहराकर कलश यात्रा को किया रवाना
धर्मनगरी बीकानेर में श्रीकृष्ण भक्तों को श्रीकृष्ण कथा का रसपान करवाने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक , दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक माखनभोग उत्सव कुंज पूगल रोड , बीकानेर में श्री कृष्ण कथा आयोजित की जा रही है ।
श्रीकृष्ण कथा का आगाज करते हुए माखन भोग से एम एम ग्राउंड, जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल मार्ग से होते हुए वापस माखन भोग पहुंची । इससे पूर्व वरिष्ठ उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कारोबारी अरविंद मिड्ढा एवं युवा उद्योगपति पिंटू राठी ने ध्वज फहराकर भव्य कलश यात्रा को रवाना किया । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान बीकानेर के प्रचारक स्वामी प्रेमप्रकाशानंद, साध्वी गोपिका भारती, कँचनमुक्ता भारती ने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गौ संरक्षण, नशा मुक्ति जैसे अनेक ऐसे कार्य कर रहे हैं जो युवाओं व समाज के उत्थान में काफी महत्त्वपूर्ण है | स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने बताया कि 26 दिसंबर को मंगल कलश यात्रा माखनभोग उत्सव कुंज से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर सम्पन्न हुई । 27 दिसम्बर से कथा का वाचन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री जयंती भारती द्वारा किया जाएगा ।
हमारे संस्थान द्वारा भारतीय गाय नस्ल सुधार एवं संरक्षण, दृष्टि बाधित व शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए कल्याण कार्यक्रम, कैदी सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम, वंचित बच्चों के लिए समग्र शिक्षा कार्यक्रम, लैंगिक समानता कार्यक्रम, मादक द्रव्यों के दुरुपयोग पर रोक एवं उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में चेतना का प्रचार व प्रसार करना है | इस अवसर पर शहर के गणमान्यों सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग व श्रीकृष्ण भक्त उपस्थित हुए ।

