Bikaner News: बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, फुट ओवरब्रिज की लॉन्चिंग का काम हुआ पूर्ण
Amrit Bharat station Yojana: राजस्थान प्रदेश के बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। बीकानेर जिले के रेल यात्रियों को बता दें कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार 11 अप्रैल को निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा पुनर्विकास हेतु करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। रेलवे विभाग की तरफ से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत करवाए जा रहे रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रेल यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ लालगढ़ रेलवे स्टेशन की सुंदरता बढ़ने से सूरत भी बदल जाएगी।
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच किया जा रहा है 25 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज का निर्माण
रेलवे विभाग द्वारा बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच लगभग 25 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के यात्रियों की सुविधाओं को आधुनिकता की और ले जाने हेतु रेलवे विभाग ने फुट ओवरब्रिज बनाने हेतु कुल 11 गार्डरों की लॉन्चिंग सफलता पूर्वक कर ली है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमन अग्रवाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स और सहायक मंडल अभियंता सुधीर राव के साथ अन्य रेलवे कर्मचारी की मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे 12 मीटर चौड़े इस फुट ओवरब्रिज का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सुविधा तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ रेल लाइन पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
18.85 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा लालगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
रेलवे विभाग लालगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर विकास करने हेतु 18.85 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह राशि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु खर्च की जाएगी। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय कला और सांस्कृतिक झलक के साथ बनाने के साथ-साथ मुख्य प्रवेश द्वार को बेहद आकर्षक बनाया गया है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को प्रथम दृष्टि में ही बीकानेर की विरासत का अनुभव कराने लगा है।
रेलवे स्टेशन पर बनाए जाएंगे प्रवेश और निकास कास के अलग-अलग द्वार
बीकानेर शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल यात्रियों के आने-जाने के लिए प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रिटायरिंग रूम, बुकिंग ऑफिस और नए टॉयलेट ब्लॉक सहित अन्य सुविधाओं का निर्माणकार्य लगभग 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है।