Movie prime

पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर ले  भागे डोडा से भरी गाड़ी बदमाश, पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा कर  दबोचा

 
,,
THE BIKANER NEWS:--बीकानेर, बीकानेर में बदमाश फ़िल्मी स्टाइल नाकाबंदी तोड़कर भागे, पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा कर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार मामला  बीकानेर के पांचू क्षेत्र  का है जहा पर रेंज IG हेमंत शर्मा के निर्देश पर A क्लास की नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आयी जो रुकी नही और नाकाबंदी तोड़कर भाग गयी,जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ियों से उनका करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया और उनको दबोचा,बदमाशों द्वारा नाकाबंदी तोड़ने के दौरान पांचू थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह को चोट लगने की भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। नाकाबंदी तोड़ कर भागी  स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 46 किलो डोडा भरा  था जो  पुलिस ने बरामद किया है,पांचू थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत, ASI गंगाराम और कांस्टेबल दिलीप दास इस कार्यवाही में शामिल रहे