बीकानेर। बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। जंहा पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। शहर के अतिव्यस्तम पॉश इलाके में एक लूट की घटना सामने आई है। यह लूट कोई आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक जज के साथ घटित हुई है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि बदमाशों नें कलेक्टर कोठी के चंद फ़ासले पर इस वारदात को अंजाम दिया है। सदर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शांय करीब 6 बजे के आसपास की यह वारदात है।
शहर के बड़ी जस्सोलाई निवासी जज पूजा जनागल स्कूटी पर सवार होकर ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की तरफ आ रही थी। जैसे ही वे कलेक्टर निवास के सामने शांति विला तक पहुंची तो एकाएक बाईक सवार दो बदमाशों नें उनका बैग छीनने का प्रयास किया। इस आपाधापी में जज पूजा जनागल का संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी से गिर गई। जिसके बाद बदमाशों नें उनके गले में सोने की चैन को झपट्टे से छीन ली और भाग गए। एकाएक हुई इस वारदात से जज पूजा सहम गई वंही स्कूटी से गिरने से उनके ठोडी चेहरे पर चोटे आई है। इस वारदात के बाद उनके पिता नें मंगलवार देर रात्रि करीब 11:30 के आसपास सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।