Movie prime
लूणकरणसर(बीकानेर) सहायक अभियंता कार्यालय, जोधपुर डिस्कॉम, लूनकरणसर में पोस्टर का हुआ विमोचन.
 
,,
THE BIKANER NEWS:-16 नवम्बर 2025 वार रविवार को नोखा (बीकानेर) में होने जा रहे "राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ(भामसं)" के 14वैं त्रैवार्षिक एकदिवसीय प्रदेश अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन जोधपुर डिस्कॉम, *लूणकरणसर* में डिस्कॉम महामंत्री श्री सतीश राठौड़, अखिल भारतीय सदस्य व डिस्कॉम संगठन मंत्री श्री चुन्नीलाल राजस्थानी, डिस्कॉम कार्यसमिति सदस्य श्री मूलचंद गेधर, बीकानेर वृत अध्यक्ष श्री नवीन स्वामी, वृत महामंत्री श्री रामदेव साँखला, वृत संगठन मंत्री श्री दिलीप व्यास, श्री अर्जुन स्वामी, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजीव, श्री मुकेश घोड़ेला, श्री इंजमाम उलहक़, सुश्री खुशबू, मीना कुमारी, श्री राकेश मीणा, श्री नावेद अहमद सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने किया।