शिक्षक संघ (शेखावत) ने शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षा निदेशक एस. आर. जाट से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ (शे.) के प्रतिनिधि मंडल ने आज शिक्षा निदेशक(मा/प्रा) श्री सीताराम जाट से अग्रलिखित बिंदुओं पर वार्ता कर ज्ञापन सौंपा।
1.पत्राचार के माध्यम से बीएड कर रहे शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों/अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप की अवधि के दौरान कर्तव्य(ड्यूटी) पर मानते हुए पूर्व की भांति इंटर्नशिप अवधि के वेतन का भुगतान किया जावे। 2.तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदों पर सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन/लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवा कर अतिशीघ्र पदोन्नति की जावे। 3.द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पदों पर बकाया तीन वर्षों की पदोन्नति शीघ्र की जावे। 4.महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) से अधिशेष शिक्षकों/कार्मिकों का हिंदी माध्यम विद्यालयों में समायोजन करने के सम्बंध में परिवेदना की तिथि बढ़ाई जाए।
संगठन के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित, जिला मंत्री अरुण गोदारा, जिला सभाध्यक्ष हुकमाराम झोरड़, संघर्ष समिति संयोजक महेंद्र सिंह पंवार, प्रवक्ता रविंद्र विश्नोई,कोलायत उपशाखा अध्यक्ष ताराप्रकाश मोयल आदि शामिल रहे।*