बीकानेर से ट्रेन में यात्रा कर रहा था युवक, अचानक हुआ ऐसा की पहुँच गया सीधा हॉस्पिटल
Bikaner news: एक छोटी सी गलती आपके लिए जाणवलेवा बन सकती है। अक्सर लोग ट्रैन में यात्रा करते हुए कई बातों को नजरअंदाज करते है। जिससे उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो हरियाणा के सिरसा में बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था ।
जानकारी केअनुसार बता दे कि एक यात्री चलती गाड़ी से बाहर लटक कर बैठा था, लेकिन तभी प्लेटफॉर्म से टकरा गया और उसकी दोनों टांगें पूरी तरह से जख्मी हो गई।
ज्यादा जानकारी के लिए बता दे कि हादसा डबवाली में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस डबवाली स्टेशन पर पहुंची थी। हादसा पथराला स्टेशन के नजदीक का बताया जा रहा है।
बीकानेर से यात्रा कर रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यात्री की पहचान गोपी राम के रूप में हुई है, जो बीकानेर से यात्रा कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह ट्रेन के डिब्बे के गेट पर पांव लटका कर बैठा हुआ था। जैसे ही गाड़ी पथराला स्टेशन पार कर रही थी, उसकी दोनों टांगें प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गईं। एक टांग में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरी में फ्रैक्चर हो गया।
नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया
जानकारी के अनुसार बता दे कि जैसे ही ट्रैन सिरसा के डबवाली स्टेशन पर पहुंची, यात्री के घायल होने की सूचना दी गई। तुरंत डबवाली (सिरसा ) एम्बुलेंस सेवा ट्रस्ट के संचालक मौके पर पहुंचे और घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गोपी राम को बीकानेर रेफर कर दिया है। वहीँ रेलवे विभाग बार बार अपील कर रहा है कि ऐसी गलती ट्रैन में सफर करते वक्त न करें।