Movie prime

शहर के इन क्षेत्रों में आज तीन घंटे तक रहेगा बिजली का कट, अभी चेक करें पूरी लिस्ट 

 
शहर के इन क्षेत्रों में आज तीन घंटे तक रहेगा बिजली का कट, अभी चेक करें पूरी लिस्ट 

Power Cut Today Bikaner :  विद्युत विभाग की ओर से GSS/फीडर रखरखाव व पेड़ों की छटाई जैसे आवश्यक कार्यों के चलते शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 7:00 से 10:00 बजे तकसीताराम गेट क्षेत्रजस्सुसर गेट के बाहरभैरू मंदिर के पास का क्षेत्र


सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक

45 नंबर कोठीविद्युत थाने के पासपानी टंकी के पासपुलिस लाइन रोडगिनाणी क्षेत्र सुबह 6:30 से 11:00 बजे तक गोसियोंका मोहल्ला विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक तैयारी कर लें और सहयोग करें।