बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, जानें कब से कब तक लगेगा कट
Bikaner News : अक्सर बिजली विभाग बिजली सिस्टम को बेहतर करने के लिए बार बार शटडाउन लेता है। जिसके चलते कई इलकों की बजली प्रभावित हो सकती है। ऐसे में बिजली विभाग ने लगान को पहले ही सुचना देकर सचेत कर दिया है की कल इन छेत्रों में बिजली प्रभावित रहने वाली है। बिजली विभाग के अनुसार विभिन्न कार्यों के चलते कल 2 जुलाई को बीकानेर के इन इलाकों में बिजली प्रभावित रहने वाली है।
1. 08:00 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमें हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया.
वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1,
दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक, मोदी हाउस के पास, गणेश एन्कलेव का क्षेत्र शामिल है।
2. प्रात: 07:30 बजे से 10:00 बजे तक विनायक लोक, सुजानदेसर गांव, गहलोत पाइप फैक्ट्री, 5 नंबर ट्यूबवेल के पास, रामदेव मंदिर के पास का क्षेत्र शामिल है।
3. प्रात: 07:00 बजे से 08:30 बजे तक डी5 एस.बी.आई. बैंक, पलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन केन्द्र के क्षेत्र में शामिल है।