तीन दिन साढ़े तीन घँटे रहेगी इन इलाकों में बिजली गुल
Updated: May 4, 2025, 09:39 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर | शहर में भयंकर तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। कभी दिन में तो कभी दोपहर में रखरखाव के लिए कटौती होती है।
इस बार ये तीन दिन लगातार होगी। 132 केवी जीएसएस कोलायत को जोड़ने वाली 132 केवी की दोनों लाइनों कोलायत बज्जू लाइन एवं कोलायत 220 केवी गजनेर लाइन के तारों को उच्च क्षमता के तारों से बदलने का कार्य होगा। इसके कारण 4 से 6 अप्रैल तक सुबह पांच से साढ़े आठ बजे तक बिजली कटौती होगी।
ऐसे में इस फीडर से जुड़े सभी गांव और शहर में भी विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।