रक्तवीर राजेश गोदारा के जन्मदिन पर पर तीसरा रक्तदान शिविर*
Oct 12, 2025, 14:59 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक में युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा छट्टासर के जन्मदिन पर युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर द्वारा आयोजित तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि कानि मुखराम जाखड़ और रामनिवास गोदारा रहे समाजसेवक ओंकारनाथ और गोपाल राजपुरोहित ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तमित्र अब्दुल कलाम और कानी सोमवीर डागर कि प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में 65 जनों ने पंजीकरण करवाया तथा 51 जनों ने रक्तदान किया। महिला रक्तदाता सुमन गौड़ ने पहली बार रक्तदान कर सेवा की मिसाल पेश की। समिति के सदस्य राजस्थान पत्रिका प्रिंट मीडिया के संवादाता सुरेंद्र सिंह इंदा ने बताया कि शिविर में पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ.अरुण भारती, डॉ.प्रेम पड़िहरा,डॉ.कुलदीप मेहरा और ब्लड बैंक के नर्सिंग स्टाफ, के साथ साथ जितेन्द्र सिंह,शिवराज नाई,डालचंद पानेचा,रमेश थोरी,देवीलाल सारण,पूनमचंद गोदारा,रेखा वर्मा आदि की शिविर में सहभागिता रही। संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है। इस दौरान वरिष्ट शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा, वरिष्ट अध्यापक इंदरचंद गोदारा आईदान राम नाई,बजरंग कायल,कैलाश मुंड(STF), अनिल,रोहित भागूराम नाई, श्री चंद गोदारा, प्रदीप मुंड आदि उपस्थित रहे।बीकानेरपीबीएम ब्लड बैंक में युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा छट्टासर के जन्मदिन पर युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर द्वारा आयोजित तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि कानि मुखराम जाखड़ और रामनिवास गोदारा रहे समाजसेवक ओंकारनाथ और गोपाल राजपुरोहित ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तमित्र अब्दुल कलाम और कानी सोमवीर डागर कि प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में 65 जनों ने पंजीकरण करवाया तथा 51 जनों ने रक्तदान किया। महिला रक्तदाता सुमन गौड़ ने पहली बार रक्तदान कर सेवा की मिसाल पेश की। समिति के सदस्य राजस्थान पत्रिका प्रिंट मीडिया के संवादाता सुरेंद्र सिंह इंदा ने बताया कि शिविर में पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ.अरुण भारती, डॉ.प्रेम पड़िहरा,डॉ.कुलदीप मेहरा और ब्लड बैंक के नर्सिंग स्टाफ, के साथ साथ जितेन्द्र सिंह,शिवराज नाई,डालचंद पानेचा,रमेश थोरी,देवीलाल सारण,पूनमचंद गोदारा,रेखा वर्मा आदि की शिविर में सहभागिता रही। संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहती है। इस दौरान वरिष्ट शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा, वरिष्ट अध्यापक इंदरचंद गोदारा आईदान राम नाई,बजरंग कायल,कैलाश मुंड(STF), अनिल,रोहित भागूराम नाई, श्री चंद गोदारा, प्रदीप मुंड आदि उपस्थित रहे।