Movie prime

हजारों लोगों ने निहारे दुनिया भर के सिक्के और नोट 

 
,,


आज बीकानेर में मुद्रा महोत्सव का दूसरा दिन भीड़भाड़ भरा रहा सिर्फ बीकानेर नहीं आस पास के जिलों के हजारों लोग गंगाशहर रोड पर स्थित अग्रवाल भवन की और ऐसे जा रहे थे जैसे कोई मेले का माहौल हो ।


प्राचीन सभ्यताओं से लेकर वर्तमान दुनिया के हर दौर के सिक्के और उससे जुड़ी दूसरी चीजें जो प्रदर्शित हो रही है बीकानेर मुद्रा महोत्सव में 
बीकाणा न्यूमिसमेटिक सोसायटी द्वारा आयोजित इस तीसरे महोत्सव की शुरुआत कल शुक्रवार से हुई और इस तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी  का कल अंतिम दिन रविवार रहेगा ।
संस्था के अध्यक्ष किशन सोनी ने बताया कि आज प्रदर्शनी में पंजाब के कई जिलों से आए लोग थे ।
बीकानेर के भी हजारों लोग अपने संग्रह के सिक्को और करेंसी नोटो का मूल्यांकन करवाने अग्रवाल भवन आए ।
चूरू के भरत कोठारी के स्टाल पर आज रियासत कालीन सिक्को को लेकर लोगों के काफी उत्साह रहा ।
चेन्नई के मानक चंद जैन ने बताया कि सिर्फ संग्रह करना ही नहीं उसे अच्छे से एल्बम और जरूरी सामग्री के साथ सहेजना भी बहुत बड़ी बात है ।
बीकानेर के प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर ने भी देश में समय समय पर जारी हुए स्मारक सिक्के प्रदर्शित किए ।