Movie prime

शहर में यहाँ वुलन फैक्ट्री में दम घुटने से तीन लोगो की मौत 

 
,,

THE BIKANER NEWS  बीकानेर। सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगो की दम घुटने से मौत हो गई है lजानकारी के अनुसार शहर के बीछवाल थाना इलाके में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी सागर,अनिल और गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे,इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। दरअसल,ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे धोने के लिए कई तरह के केमिकल यूज करते हैं। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इस पानी को साफ करने के लिए तीन मजदूर बाहर से बुलाए थे।