कल जैसलमेर बंद का आह्वान इंदिरा कॉलोनी कॉलोनी वाशियो द्वारा मौन जुलूस निकाला जाएगा प्रात 9 बजे गड़ीसर प्रोल से
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)
स्वर्णनगरी में विगत दिनों इंदिरा कॉलोनी वाशियो द्वारा लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत के विरोध किया गया
उसी दौरान अधिकारियों से अभद्र पूर्ण व्यवहार के चलते जलदाय अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया
इसी के विरोध के चलते कल जैसलमेर बंद करने का आह्वान किया गया है
स्वर्णनगरी के समस्त व्यापारियों से स्वयं के
प्रतिष्ठानों को आधे दिन तक बंद करने की अपील की गई है
और प्रात 9 बजे सैकड़ों की तादाद में स्वर्णनगरी वाशियो द्वारा गड़ीसर प्रोल से होते हुए मौन जुलूस हृदय स्थली गोपा चौक जिंदाणी चौक गांधी चौक होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंचेगी आम जन से अपील की गई है उपरोक्त ज्वलंत समस्या को मध्य नजर रखकर सहयोग की मांग की गई है
अधिकारियों से पानी ही मांगा था तो मुकदमा दर्ज कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है
उधर कॉलोनी निवासी महेश वासु का कहना झूठे मुकदमे में फंसा कर अधिकारी वर्ग आम जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है
गौरतलब है प्रजातंत्र देश में आम नागरिक को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है
जब लंबे समय से पानी नहीं मिलेगा तो आम जनता कहा जाएगी अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाना संतोष प्रद जबाव नहीं देना इनकी फ़िरत बन चुकी है
उच्च अधिकारी को ज्ञातव्य रहना चाहिए वे जनता की सेवा के लिए है उनकी ज्वलंत समस्या का निदान करना उनके कर्तव्य श्रेणी में आता है
कब तक स्वर्णनगरी प्यास से तड़फेगी आखिर एक सब्र की सीमा होती है अधिकारियों द्वारा समय रहते स्वयं के कार्य को समयावधि में पूर्ण होता है तो यह नौबत नहीं आती अंगद के समान पैर फैलाए संबंधित अधिकारियों के संदर्भ में राज्य सरकार को निर्णय लेना चाहिए शहर के निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस प्रकरण को गंभीरता से निर्णय लेवे इसमें संदेह नहीं प्रजातंत्र देश में भविष्य में जनता स्वयं का निर्णय स्पष्ट रूप से दे देगी