कल शहर इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
Nov 16, 2025, 15:39 IST
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 17 नवम्बर को प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वेस्ता होटल के पास, जैन ढाबा, 400/440 केवी जीएसएस के पास, संगवा रेस्टोरेंट के पास, ठोलिया डेयरी के आस-पास, जय मां सिरेमिक, फ्रीडम शोरूम आदि के आस-पास का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक
गंगाशहर बाजार, पाबू चौक, चित्रा आइस फैक्ट्री के पास, गोलछा मौहल्ला, भटड़ स्कूल के पास, ओसवाल श्मशान आदि का क्षेत्र।

