Movie prime

ईमानदारी की मिसाल बने यातायात सिपाही दिलवर सिंह, पर्यटक का कीमती बैग लौटाया

 
,,

जैसलमेर | कैलाश बिस्सा।स्वर्णनगरी जैसलमेर में पर्यटकों की बढ़ती आमद के बीच सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ ईमानदारी का भी परिचय दे रहे हैं।

ऐसा ही एक सराहनीय उदाहरण यातायात सुरक्षा कर्मी दिलवर सिंह ने पेश किया, जिसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार न्यू चंदन श्री रेस्टोरेंट, हृदयस्थली गोपा चौक के बाहर एक पर्यटक का कीमती सामान से भरा बैग मिला। यातायात सिपाही दिलवर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बैग को सुरक्षित रखा और विभिन्न माध्यमों से उसके मालिक की तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद बैग के असली मालिक वाराणसी निवासी पर्यटक गुरु शर्मा/रवि शर्मा को खोजकर बैग उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया।
अपना कीमती सामान वापस पाकर पर्यटक गुरु शर्मा ने राहत की सांस ली और दिलवर सिंह व जैसलमेर पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “आज भी स्वर्णनगरी में ईमानदारी जिंदा है।” साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं यातायात सिपाही दिलवर सिंह का आभार व्यक्त किया।
यह घटना न केवल जैसलमेर पुलिस की सकारात्मक छवि को दर्शाती है, बल्कि आमजन और पर्यटकों में सुरक्षा व विश्वास की भावना को भी मजबूत करती है।