Movie prime

बीकानेर में दर्दनाक हादसा! बस की टक्कर से युवक की मौत, मोके से हुआ फरार 

 
बीकानेर में दर्दनाक हादसा! बस की टक्कर से युवक की मौत, मोके से हुआ फरार 

The Bikaner News : बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बस कि टक्कर से युवक से मौत हो गई, हैरान कर देने वाली बात ये है कि युवक को टक्कर मरने के बाद भी बस चालक वहां नहीं रुका और मोके से फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना अंबेडकर चौराहे कि है जहाँ राहगीर युवक को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 


पहिए कि निचे आया युवक 

जानकारी के अनुसार बता दे कि बस चालक कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक दर्दनाक हादसे में युवक कि जान चली गई। यहां तक कि शव भी बुरी तरह कुचल गया। पुलिस अब तक बस की पहचान नहीं कर पाई है। मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है

हादसे को अंजाम देकर युवक  पीबीएम  हॉस्पिटल कि तरफ दौड गया। गनीमत रही कि इसके बाद कोई बस की चपेट में नहीं आया। वहीँ हादसे के बाद लंबा जाम लग गया।  ट्रेफिक पुलिस भी मौके पर आई, जिसके बाद रास्ता फिर से खुलवाया गया। आज मृतक की पहचान होने पर उसका पोस्टमॉर्टम पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में किया जाएगा।