Movie prime
बीकानेर के दो व्यापारियों की हत्या,जैसलमेर में मिले खून से लथपथ शव
 
,,

THE BIKANER NEWS, बीकानेर/जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर दूर नई मंडी में मंगलवार सुबह दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ये शव बीकानेर जिले के रहने वाले अनाज व्यापारी मदनलाल (निवासी सरूणा) और उनके मुनीम रेवंतराम (निवासी बिगा) के हैं। दोनों की हत्या दीपावली की रात की गई बताई जा रही है।

मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर के पुजारी ने दुकान के पास खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी। पुजारी के अनुसार वह सुबह आरती के बाद मंदिर से लौट रहा था और दिवाली की राम-राम करने व्यापारी मदनलाल की दुकान पर पहुंचा, जहां बाहर बकरियां खड़ी थीं। जैसे ही वह उन्हें हटाने गया, अंदर दोनों के शव पड़े मिले।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मदनलाल ने सोमवार शाम करीब 5 बजे अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों गांव लौट सकें। आशंका है कि हत्यारे वारदात के बाद उसी कार को लेकर फरार हो गए।

वारदात से मोहनगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाके लगाकर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है।