बीकानेर :ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
Bikaner News : बीकानेर से दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो की मौत मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बता दे की घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है।
जहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनों की चपेट में आने से दो की मौत हो गयी। ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। यहां रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसका शव पूरी तरह से शतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार बता दे की सूचना मिलने पर एएसआई सुरेश गुर्जर और जीआरपी रतनगढ़ के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आडसर बास निवासी ओमप्रकाश भार्गव के रूप में हुई।
वहीँ एक अन्य मामले के बारे में जानकारी के बारे में बता दे की शीतलनगर व परसनेऊ के मध्य हुआ। यहां खेत में प्रेमनगर निवासी 65 वर्षीय रूघाराम मेघवाल बकरियां चरा रहा था। वह रेलवे पटरी पार कर पानी लेने जा रहा था। तभी दिल्ली जा रही बीकानेर सरायरोहिल्ला ट्रेन की चपेट में आ गया। जहां से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वृद्ध ने सिर में आई गंभीर चोट के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।