Movie prime

बीकानेर में ED की रेड में दो नए नाम आए सामने, बताई जा रही है ये वजह, लगातार 7 घंटे से जारी कार्रवाई

 
बीकानेर में ED की रेड में दो नए नाम आए सामने, बताई जा रही है ये वजह, लगातार 7 घंटे से जारी कार्रवाई

Bikaner ED Raid Update : बीकानेर ED रेड पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जयपुर से आई ED की टीम ने 6 ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें पूर्व पार्षद और एक व्यापारी भी शामिल है। जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर में फिलिस्तीन का समर्थन करने और विदेशी फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। 

ईडी की टीम ने bikaner  में कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय बनाकर रखा है। फड़ बाजार के जिस घर में ये कार्रवाई हो रही है, उससे काफी पहले रास्ता बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को यहां आने जाने पर रोक है। मीडिया को दूर ही रोक दिया गया है, ताकि कोई फोटो नहीं ले सके।

बताया जा रहा है कि ED को बीकानेर से फिलिस्तीन के समर्थन और विदेशी फंडिंग का इनपुट मिला था। कार्रवाई के लिए ED की टीम जयपुर से यहां मंगलवार को ही पहुंच गई थी। इसके बाद बुधवार सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की। मौके पर CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं। एरिया को सील किया गया है।Bikaner ED Raid Update

सदर SHO दिगपाल सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में ईडी ने सुभाषपुरा के लिए पुलिस बल मांगा था। जिसके बाद से जाब्ता ईडी के साथ भेजा हुआ है। इसके अलावा कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़ बाजार में भी ईडी पहुंची है। यहां भी एक व्यापारी के यहां पर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सुभाषपुरा में ED की कार्रवाई पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर हो रही है, वहीं फड़ बाजार में मोहम्मद सादिक के घर पर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।Bikaner ED Raid Update

बता दें कि बुधवार सुबह ही ED ने पुलिस से संपर्क कर पुलिस बल मांगा था। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर कोटगेट और सदर पुलिस बल इस टीम के साथ पहुंचा। सदर थानाधिकारी खुद भी सुभाषपुरा पहुंचे। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में भी ईडी की टीम पहुंची है। करीब 6 ठिकानों पर ED पहुंची है। पिछले दिनों में बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां हुई थी। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।Bikaner ED Raid Update