Movie prime

खुले आम धारदार तलवार लहराते दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में खुले आम धारदार तलवार को लहराते हुए दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मामला किया दर्ज।


बीछवाल थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- अवैध हथियारों
की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई की गई
है । गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक धारदार तलवार के साथ
सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए शख्स आशिफ (21) पुत्र यूसुफ अली
निवासी गली नम्बर 04 रामपुरा बस्ती
को गिरफ्तार किया है। युवक तलवार
रखने का कोई कारण नहीं बता सका।
पुलिस ने तलवार को कब्जे में लेकर
उसे गिरफ्तार किया है।


थाने की दूसरी टीम ने मोहम्मद वसीम
( 24 ) निवासी तेली लौहारों का मौहल्ला को गिरफ्तार किया है। उससे
भी तलवार जब्त की गई है। अवैध
रूप से ये तलवार किससे खरीदी गई
और कहां पर खरीद हुई? इस बारे में
पुलिस पता लगा रही है। अभी कुछ
और तलवार पुलिस जब्त कर सकती
है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश
किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनो पर आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है।