मुरलीधर रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा मकान में,टला हादसा
 Mar 11, 2025, 11:11 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर की मुरलीधर कॉलोनी क्षेत्र में कल रात बड़ा हादसा होते बचा।  मुरलीधर रोड पर कल देर रात एक तेज गति में चल रहा टैक्ट्रर अनियंत्रित होकर एक मकान के मुख्य द्वार में जा घुसा, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय मकान मालिक  ने घर मे प्रवेश किया ही था और पीछे से ये हादसा हो गया। हादसे में मकान मालिक बाल बाल बच गया, लेकिन घर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना कल देर रात 12: 30 बजे के आस पास की है। पुलिस मामले जांच कर रही है।  मकान मालिक ने चालक को पकड़कर  नयाशहर थाने में सुुुचना दी। पुलिस मौके पर पहुची और चालक को  पकड़कर थाने ले गयी और मामले की पड़ताल कर रही है।
                                            
 
                                                