Movie prime

 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन के तहत बीकानेर में एक और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ, आमजन को मिलेगा लाभ 

डॉ मेघना शर्मा की पहल पर कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई के प्रयासों से सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्वीकृति प्राप्त हुई। उक्त सुविधाएं उपलब्ध होने से परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के साथ आमजन को बीमारी व आकस्मिक दुर्घटना होने पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। 
 
bikaner news
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बीकानेर में एक और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय कार्मिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के परिसर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री अरविन्द बिश्नोई मौजूद रहे। 
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मेघना शर्मा की पहल पर कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई के प्रयासों से सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्वीकृति प्राप्त हुई। उक्त सुविधाएं उपलब्ध होने से परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के साथ आमजन को बीमारी व आकस्मिक दुर्घटना होने पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। 
सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नि:शुल्क दवाईयां, प्राथमिक जांच, चिकित्सकीय सलाह, मौसमी बीमारी सर्विलेंस एवं नर्सिंग स्टाफ की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
साथ ही इस क्षेत्र की जनता भी उक्त सुविधा का लाभ ले सकेंगी। इसी के साथ बीकानेर में कुल आयुष्मान आरोग्य मंदिर की संख्या 26 हो गई है। सम्पदा अधिकारी कुलदीप जैन ने शुभारंभ व्यवस्था में विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व किया।