केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने "बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो" हेतु दी शुभकामनाएँ
नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट के दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के सफल आयोजन हेतु बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सह-सचिव श्री प्रेम जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज सोलंकी भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री चौहान को बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की रूपरेखा से अवगत कराया तथा क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग, कृषि एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने बीकानेर जैसे ऐतिहासिक एवं व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर में व्यापार उद्योग मंडल के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को सराहनीय बताते हुए आयोजन की सफलता की कामना की।

