बारह गुवाड़ बस्ती द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित
आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को संघ के शताब्दी वर्ष के उपल्क्ष में बारह बस्ती के द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया | हिंदू सम्मेलन में मंच पर योगी विलासनाथ (सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता) बिजी व्यास श्रीमती ममता चांडक, प्राचार्य बाल गोविंदम स्कूल एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा संघ के संपर्क प्रमुख प्रोफेसर ब्रज नंदन श्रृंगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मां भारती व भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया गया के उसके पश्चात संघ गीत जुगल पुरोहित द्वारा प्रस्तुत किया गया व आयुष, आकंक्षा द्वारा भजन की सुंदर प्रस्तुति दी गई। साथ ही मातृशक्ति शक्ति के रूप में उपस्थित ममता चाँडक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डाला| उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सयुंक्त परिवार की महती आवश्यकता पर बल दिया।
योगी विलासनाथ ने अपनी बात रखते हुए सनातन संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिपेक्ष में धर्म पर हो रहे कुठाराघात पर जानकारी देते हुए उनको सचेत रहने का आह्वान किया उसके पश्चात बी जी व्यास जी ने अपने उदबोधन में स्वदेशी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वदेशी अपनाने पर अपने पर देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बहुत से श्रमिकों को नए-नए रोजगार उपलब्ध होंगे व समाजसेवी श्री सुरेंद्र व्यास ने अपने व्यक्तव्य में कहा की हमें अपने देश, जीवन और समाज में आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख प्रोफेसर बृजनंदन श्रृंगी ने बताया संघ की स्थापना का उद्देश्य क्या है? उन्होंने कहा कि जिस समय पूरे विश्व में शिक्षा का अभाव था तब भारत में सेकड़ो गुरुकुल एवं विश्वविद्यालय थे अब सभी सकल हिंदू समाज की यह जिम्मेदारी है की अब पूरा समाज संगठित होकर इस भारत को पुनः परम वैभव पर ले जाएं | श्याम सुंदर जोशी ने आँगनतुको का आभार प्रकट किया व कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का अभिनंदन किया, कार्यक्रम समापन भारत माता की आरती से हुआ संचालन शिवकुमार व्यास ने किया |

