We Are Foundation ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस
We Are Foundation ने अपने पाँच सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाँचवाँ स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया। यह कार्यक्रम पार्थ दिवाकर भवन में दिवाकर सर के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह के दौरान केक काटकर संस्था की पाँच वर्षों की सामाजिक सेवा यात्रा का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात सीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश व्यास, राजस्थान महासचिव श्री सत्यनारायण जी, श्री भक्तिराम पांडे, संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना गोयल एवं समस्त टीम द्वारा दीप प्रज्वलन विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर संस्था की फाउंडर डायरेक्टर एवं अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना ने कहा कि We Are Foundation की स्थापना समाज एवं जनहित को केंद्र में रखकर की गई थी। संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा, महिलाओं एवं बच्चों का सशक्तिकरण तथा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है। जिस निष्ठा और संकल्प के साथ संस्था की शुरुआत हुई थी, उसी समर्पण के साथ आज भी निरंतर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।
संस्था की को - डायरेक्टर श्रीमती अलका पारीक ने बताया कि संस्था द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, बाल विवाह रोकथाम, झुग्गी-झोपड़ी एवं कच्ची बस्तियों में शिक्षा, काउंसलिंग सेवाएँ, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, महिला सशक्तिकरण, वेलफेयर कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अवॉर्ड फंक्शन एवं महिला सम्मान समारोह जैसे अनेक सामाजिक कार्य किए गए हैं।
जनरल बोर्ड इंचार्ज श्रीमती वीणा खुरदरा ने संस्था के संगठनात्मक कार्यों एवं सभी सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए पिछले पाँच वर्षों की सामाजिक सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम प्रभारी श्री विजय स्वामी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक लोगों से संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री सुरेश व्यास ने प्रेरणादायी शब्दों के माध्यम से संस्था के कार्यों की सराहना की, वहीं श्री सत्यनारायण जी ने संस्था की सामाजिक सेवाओं को अनुकरणीय बताया।
साथ ही गुलाब सोनी और प्रमोद शर्मा ने 5 वर्ष सफलतापूर्ण करने पर संस्था के सभी सदस्यों को बधाई प्रदान की
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा वर्मा ने गत वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर दिवाकर जी द्वारा प्रस्तुत भजन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में विजय स्वामी, गुलाब सोनी, श्री प्रमोद शर्मा, संजय जी, भक्तिराम पांडे जी, सुरेश व्यास , सत्यनारायण जी, महेंद्र भाटी, वीणा खुरदरा, अलका पारीक, मोहिनी शर्मा, मोनिका शर्मा, चित्रा वर्मा, श्रीमती सरस्वती भार्गव, रेणु राखी, सरस्वती गीता रामचंद्राणी, अमिता सोनी, सुश्री मुस्कान खत्री, मंजू दानिया, मंजू खनेजा, प्रेम खनेजा सहित संस्था के सभी सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

