Movie prime

हम नहीं आप रोसयो का मुख्य आकर्षण - घनश्याम सिंह बिट्टू

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-बिनानी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विषेष शिविर के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक श्री घनश्याम सिंह बिट्टू उपस्थित थे। उनके कर-कमलों से माँ शारदे के तेलचित्र पर पुष्पमाला व दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का आरम्भ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रथम चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय के प्रभारी डॉ. अषोक व्यास के नेतृत्व में छात्रा स्वयं सेविकाओं ने भारत सरकार द्वारा प्रायोजित माय भारत पोर्टल पर यूथ रजिस्ट्रेषन के अन्तर्गत अपना पंजीयन करवाया। पंजीयन की तकनीकी जानकारी देते हुए डॉ. अशोक व्यास ने बताया ये पोर्टल न सिर्फ आपका पंजीयन ना सिर्फ एक कार्य के लिए बल्कि युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए पंजीयन होता है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय व्याख्याता एवं रासेयो प्रभारी डॉ. रामकुमार व्यास ने जीवन की सीख शीर्षक पर कविता पाठ किया जिनको सुनकर महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं के अलावा अन्य व्याख्याता भी भावविभोर हो गये, उन्होंने कविता पाठ को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘‘गुजर रहीं है उम्र पर जीना अभी बाकी है...... और आगे श्रोताओं की मांग पर अगली कविता ‘पाने को कुछ नहीं...’ का कविता पाठ भी किया। जिसे मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह ने सराहा।
अगले चरण में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कोई कार्यक्रम न होकर स्वयं सेविकाओं को देष के प्रति सजग करने की एक प्रक्रिया है जो विभिन्न गतिविधियों के द्वारा इस शिविर में सिखायी जाती है।
मुख्य अतिथि श्री घनश्याम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को कहा कि रासेयो की थीम हम नहीं आप है यह स्लोगन हमें किसी भी परिस्थिति और किसी भी समय तत्पर रहने के लिए प्रेरित करता है। क्योंकि परिस्थितियां एवं समय सदैव एक जैसा नहीं रहता। लेकिन जिसके मन में सेवा का भाव है वह परिस्थिति एवं समय की सीमा को लांध जाता है। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को यह भी कहा कि सितम्बर में प्री आर.डी. कैम्प राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में होना प्रस्तावित है, इसके लिए छात्राऐं अपनी तैयारी पूर्ण रखे और आने वाले इस कैम्प में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
समापन सत्र के इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सात दिवसीय षिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितों जैसे, स्लोगन, मेंहदी, पोस्टर, आशु भाषण, सेवा भाव क्यों जरूरी पर व्याख्यान में विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस क्रम में मेंहदी प्रतियोगिता में आरती आचार्य को, पोस्टर प्रतियोगिता में महविष को, आशु भाषण को वंषिका व्यास एवं सिद्धि जोशी को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी आवंटित किया गये जो स्वयं सेविका पूजा नाथ, कल्पना नाथ, नंदिनी बिस्सा, भावना मारू आदि को मिलें।
कार्यक्रम में अपने अनुभव को आधारित करते हुए छात्रा आशा, वंषिका व्यास एवं कविता जाट ने बताया कि उन्होंने इन सात दिवस में अपने आप को इतना व्यवस्थित कर लिया है कि वे भविष्य मे कभी भी आने वाले संकटों से नहीं घबरायेगीं। साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में जितना हो सकेगा उतना सहयोग राष्ट्र निर्माण में करेंगी।
समापन अवसर पर श्री घनश्याम सिंह जी द्वारा पूर्व में अपने षिविरों को पूर्ण कर चुकी छात्राओं को रासेयो के प्रमाण पत्र डिजीलॉकर डाउन लोड कर वितरित किये।
अतिथि देवो भवः की परम्परा का निवर्हन करते हुए महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रामकुमार व्यास, डॉ. अषोक व्यास, डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को मोमेण्टों भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक व्यास ने किया।